अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर को अज़ाक्स कार्यालय में गरिमामय आयोजन की घोषणा….
संविधान, समानता और सामाजिक न्याय की विचारधारा को जन–जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प…
हरदा :- जिले में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर 2025) को भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी संबंध में अनुसूचित जाति–जनजाति के सभी सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक संत शिरोमणि रविदास मंदिर हरदा में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का आयोजन जिला स्तर पर व्यापक जनभागीदारी के साथ किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डॉ. आंबेडकर के संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के संदेश को जन–जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। भीम आर्मी के संभाग अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा ने बताया कि आयोजन के लिए हरदा के नेहरू स्टेडियम में अनुमति हेतु आवेदन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “हम गांव–गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे और प्रत्येक व्यक्ति को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जोड़ेंगे।”
इस अवसर पर अज़ाक्स जिला अध्यक्ष सुनील चौरे ने घोषणा की कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर को अज़ाक्स कार्यालय में मनाई जाएगी, जिसमें उनके जल–जंगल–जमीन की रक्षा और आदिवासी हकों के लिए किए गए संघर्ष पर विशेष चर्चा होगी।
बैठक में आदर्श अहिरवार समाज के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप निवारे, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर डोयरे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु दयाल उमरिया, तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस का यह आयोजन सामाजिक एकता और समानता का प्रतीक बनेगा।


