ताज्जुब की बात :- 3 दिन से सिटी कोतवाली पुलिस के बैरंग लौटने से आमजन में चर्चा का विषय…
अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
हरदा। जिले में अवैध शराब बिक्री पर लगाम कसने के उद्देश्य से शनिवार रात आबकारी विभाग हरदा एवं थाना कोतवाली हरदा की संयुक्त टीम ने शहर और हाइवे स्थित ढाबों पर दबिश दी। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर की गई थी। टीम में आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे, दीपिका वाईकर, विभागीय आरक्षक, सिटी कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह राजपूत और उनके साथी शामिल थे।
संयुक्त टीम ने राजपूत ढाबा, जलसा ढाबा, पंजतारा ढाबा, राजस्थानी जाट ढाबा, खोजा चाय, जंक्शन ढाबा सहित हाइवे के कई ढाबों पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस और आबकारी अमले ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन परिणाम बेहद चौंकाने वाला रहा — किसी भी ढाबे से न तो अवैध शराब की बिक्री मिली और न ही कोई व्यक्ति मदिरा सेवन करते पाया गया। कार्रवाई के बाद पूरी टीम खाली हाथ लौट आई।


इसी पर अब लोगों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। शहरवासियों का कहना है कि “वाह साहब! ये तो कमाल हो गया… हर आम आदमी को, यहाँ तक कि नेत्रहीन को भी पता है कि हरदा के ढाबों पर शराब खुलेआम बिठाकर पिलाई जाती है, लेकिन आपको एक भी बोतल नहीं मिली? क्या बात है हरदा सिटी कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की?”
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई ढाबों पर देर रात शराबखोरी और नशेबाजी आम बात है। आए दिन वहां से झगड़े, दुर्घटनाएं और विवाद की खबरें आती रहती हैं, लेकिन जब पुलिस और आबकारी विभाग की गाड़ियां पहुंचती हैं, तो ढाबा संचालक पहले से ही सतर्क हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि कार्रवाई की खबर पहले से लीक हो जाती है, इसी वजह से हर बार अधिकारी “निल बट्टे सन्नाटा” लेकर हर बार नाकाम लौट आते हैं।
लोगों का कहना है कि जब तक कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय और बिना सूचना दिए नहीं होगी, तब तक अवैध शराब का कारोबार यूं ही फलता-फूलता रहेगा। प्रशासन की इस बार की कार्रवाई को जनता ने “औपचारिकता और दिखावे” की कार्रवाई बताया है।
हरदा के नागरिकों ने प्रशासन से सवाल पूछा है — “अगर हर किसी को पता है कि ढाबों पर शराब बिकती है, तो फिर पुलिस-आबकारी को ही क्यों नहीं दिखती?”
अब देखने वाली बात यह होगी कि अगली बार पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई “औपचारिकता” से आगे बढ़कर “वास्तविक कार्रवाई” बन पाती है या नहीं। लोग पुलिस अधीक्षक महोदय एवं आबकारी विभाग से निवेदन कर रहे हैं कि जिले में कानून व्यवस्था बरकरार रहे एवं अवैध काम पर पूर्णता अंकुश लग सके। इसके लिए स्टिंग ऑपरेशन कर बड़ी कार्रवाईयां करनी चाहिए न कि बेरंग लौटना।
इनका कहना :-
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा जनता हित में कार्यरत है। अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने के लिए हम तत्पर हैं। 3 दिन से सिटी कोतवाली पुलिस लगातार छीपानेर रोड स्थित सभी डाबो एवं शराबियों के जहाँ भी जमावड़ा होता है,पर कार्रवाई करने के लिए पहुंच रही है। ढाबों पर कहीं कोई शराबी एवं शराब नहीं मिली। आम जन कों देखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
रोशन लाल भारती (थाना प्रभारी) सिटी कोतवाली,हरदा
इनका कहना :-
आबकारी विभाग लगातार जहां पर भी अवैध शराब की शिकायतें मिलती हैं। वहां पर हमेशा कार्रवाई करती है। कल रात छिपानेर रोड स्थित सभी ढाबों पर चेकिंग की गई,लेकिन कोई भी शराबी एवं अवैध शराब नहीं प्राप्त हुई। यह कार्रवाई जारी रहेगी।
दीपिका वाईकर ( उप निरीक्षक) आबकारी विभाग, हरदा


