अखिलेश बिल्लोरे, हरदा (9425638014)
हरदा :- खिरकिया नगर में दीपावली पर्व को देखते हुए पटाखा दुकानों की सजावट तो खूब दिखाई दे रही है, लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन कहीं नजर नहीं आ रहा। भवानी फटाका भंडार में प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद 3 मीटर की दूरी का पालन नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, दो अलग-अलग दुकानों को मिलाकर एक ही दुकान बना ली गई है, जो कि विस्फोटक नियमों का सीधा उल्लंघन है। इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

जानकारों के अनुसार, पटाखा भंडारों के लिए सख्त सुरक्षा मानक तय किए गए हैं, जिनमें दुकान के बीच न्यूनतम दूरी, अग्निशमन यंत्र, और सीमित मात्रा में स्टॉक रखने जैसे नियम शामिल हैं। लेकिन खिरकिया में यह नियम केवल कागजों तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक अमले ने अब तक किसी भी प्रकार की चेकिंग नहीं की, जबकि हर वर्ष सुरक्षा जांच अनिवार्य होती है।
लोगों का आरोप है कि पटाखा विक्रेता का स्थानीय स्तर पर गहरा रसूक होने के कारण प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। यदि यही लापरवाही जारी रही, तो एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकती है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत जांच कर अनियमित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि त्योहार खुशियों के साथ सुरक्षित भी रह सके।



