अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
बीएलओ–सुपरवाइजर को भी दी कड़ी चेतावनी—नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई….

हरदा :- विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत आयोजित गूगल मीट में गैरहाजिर रहने वाले जिले के 21 अधिकारियों पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर की यह कार्रवाई निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर उनकी गंभीरता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी के अंतर्गत उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कुल 11 अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। वहीं विधानसभा क्षेत्र 135 हरदा के अंतर्गत उपवनक्षेत्रपाल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, उद्यानिकी, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, उद्योग केंद्र और कृषि विभाग के 10 अधिकारियों का वेतन काटने के निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर जैन ने स्पष्ट कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थों को एसआईआर कार्य गंभीरता से कराने के लिए पाबंद करें। साथ ही बीएलओ और सुपरवाइजरों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन नियमों के उल्लंघन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर की इस दृढ़ कार्रवाई की जिलेभर में सराहना हो रही है। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों का मानना है कि इस तरह की सख्ती से प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ती है और निर्वाचन कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आता है। कलेक्टर जैन की इस पहल ने यह संदेश दिया है कि शासकीय जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही अब किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।


