अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
हरदा :- जिले में अवैध रेत–बजरी उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध चल रही प्रशासनिक कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब इच्छाशक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और साहस एक साथ हों, तो कानून के आगे कोई भी माफिया टिक नहीं सकता। विशेष रूप से तब, जब इस कार्रवाई की अगुवाई एक महिला अधिकारी कर रही हों—वह भी रात के एक बजे, नदी के बीच, खतरनाक हालातों में।

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश एवं जिला खनिज अधिकारी प्रगति सोनवाने के मार्गदर्शन में खनिज विभाग हरदा द्वारा लगातार अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में 7 जनवरी 2026 की रात ग्राम खुदिया/पिपलिया, तहसील सिराली स्थित नदी में रेत–बजरी चोरी की सूचना ग्रामीणों ने खनिज प्रभारी निरीक्षक मनीषा तावड़े को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने बिना किसी विलंब के स्वयं मौके पर पहुंचने का निर्णय लिया।

रात का समय, नदी क्षेत्र, भारी मशीनरी और खनिज माफिया की मौजूदगी—ये सभी परिस्थितियां किसी भी अधिकारी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं, और महिलाओं के लिए यह जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। बावजूद इसके, तावड़े ने न केवल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, बल्कि अवैध गतिविधियों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई भी की। निरीक्षण के दौरान नदी से जेसीबी मशीन द्वारा रेत–बजरी का उत्खनन कर ट्रैक्टरों में भरते हुए पाया गया। कानून का पालन सुनिश्चित करते हुए उन्होंने मौके से 4 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी मशीन जप्त कर थाना सिराली की सुपुर्दगी में सौंपने की कार्रवाई की।
यह कार्रवाई केवल अवैध खनन के खिलाफ कदम नहीं, बल्कि महिला अधिकारियों की कार्यक्षमता, निर्भीकता और नेतृत्व क्षमता का सशक्त उदाहरण है। ऐसे समय में जब महिला सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठते हैं, वहीं मनीषा तावड़े जैसी अधिकारी यह संदेश देती हैं कि महिलाएं न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभा सकती हैं, बल्कि सबसे कठिन परिस्थितियों में भी कानून का पालन करवा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक महिला अधिकारी तावड़े का एक 6 साल का छोटा बच्चा है जिसकी देखभाल भी वह अकेले करती है। देर रात में बच्चे कों अकेले छोड़कर कार्रवाई करने पहुंची।
खनिज विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि कानून से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही यह समाज के लिए प्रेरणा है कि मजबूत प्रशासन और साहसी महिला अधिकारी मिलकर बदलाव की मिसाल कायम कर सकते हैं।
इनका कहना :-
जहां पर भी शिकायत, सुचना एवं कोई भी मामला हमारे संज्ञान में आएगा तो हम निश्चित ही कार्रवाई करेंगे। किसी भी प्रकार के खनिज का अवैध कारोबार नहीं होने देंगे। कलेक्टर आदेश एवं खनि अधिकारी प्रगति सोनवाने के निर्देशानुसार पूरे जिले में ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।
मनीषा तावड़े (प्रभारी निरीक्षक )खनिज शाखा, हरदा


