19.7 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

साहूकार पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप, आदिम जाति कल्याण विभाग व SP तक पहुंचा रहटगाँव थाने का मामला…

Must read

अखिलेश बिल्लौरे मो:-9425638014

हरदा :- जिले के रहटगांव क्षेत्र से साहूकारी और बैंक धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम कमरूम निवासी धनसिंह काजले पिता साबूलाल काजले ने अनावेदक प्रमोद राठौर निवासी रहटगांव पर धोखे से बैंक खाते से अधिक राशि निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आदिम जाति कल्याण विभाग एवं पुलिस थाना रहटगांव और पुलिस अधीक्षक को भी लिखित शिकायत प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है।

 

आवेदक के अनुसार उसका अनावेदक प्रमोद राठौर से उधार लेनदेन चलता था, जिसके तहत उसने अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख 31 हजार रुपये उधार लिए थे। इसके एवज में वह अब तक नगद रूप से लगभग 98 हजार रुपये वापस कर चुका था। इसके बाद केवल 81 हजार 600 रुपये की राशि शेष बची थी।

 

बैंक ले जाकर कोरी पर्ची पर हस्ताक्षर, खाते से 1.47 लाख की निकासी

 

पीड़ित धनसिंह का आरोप है कि बकाया राशि चुकाने के नाम पर अनावेदक उसे धोखे से बैंक ले गया। वहां बैंक की जमा/आहरण पर्ची पर यह कहकर हस्ताक्षर करवा लिए गए कि 81 हजार 600 रुपये भरे जाएंगे और हिसाब बराबर हो जाएगा। कम पढ़ा-लिखा होने के कारण आवेदक ने विश्वास कर कोरी पर्ची पर हस्ताक्षर कर दिए।

 

इसके बाद अनावेदक ने उसी हस्ताक्षरित पर्ची पर 1 लाख 47 हजार रुपये भर दिए, जो सीधे आवेदक के खाते से कट गए। पीड़ित को इसकी जानकारी उस समय नहीं हो पाई। जब किश्त कटना बंद हुई और बैंक द्वारा तकादा किया गया, तब स्टेटमेंट निकलवाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

 

65,400 रुपये की धोखाधड़ी, पीड़ित ने की राशि वापसी व सख्त कार्रवाई की मांग

 

बैंक स्टेटमेंट के अनुसार अनावेदक ने 81,600 रुपये की जगह अधिक राशि निकालकर कुल 65,400 रुपये अतिरिक्त हड़प लिए। पीड़ित का यह भी आरोप है कि 30 नवंबर को भी 81,600 रुपये के स्थान पर अधिक राशि निकाली गई।

 

धनसिंह काजले ने प्रशासन से मांग की है कि अनावेदक से धोखाधड़ी कर निकाली गई 65,400 रुपये की राशि उसे दिलाई जाए। साथ ही यदि राशि वापस नहीं की जाती है तो अनावेदक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। मामला आदिम जाति कल्याण विभाग और पुलिस थाना रहटगांव के संज्ञान में है, जहां आगे की जांच की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

इनका कहना है :-

शिकायत थाना रहटगाँव आई थी। हमारे द्वारा शिकायत को गंभीरता पूर्वक लिया गया है और यह मामला जांच में चल रहा है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

मनोज दुबे (थाना प्रभारी) थाना रहटगॉव जिला हरदा

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article