अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
हरदा :- अजाक्स की प्रांतीय निर्देशानुसार आज हरदा जिला मुख्यालय स्थित अजाक्स जिला कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस श्री संतोष वर्मा के समर्थन में प्रदेशभर में किए जाने वाले ज्ञापन, विरोध एवं आंदोलन की विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। संगठन ने अनुसूचित जाति–जनजाति कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष का संकल्प लिया।
29 दिसंबर को सामूहिक अवकाश, 6 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन…
बैठक में निर्णय लिया गया कि 29/12/2025 (सोमवार) को अनुसूचित जाति–जनजाति के कर्मचारी आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके पश्चात 06/01/2026 को काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 13/01/2026 को एससी–एसटी महिला संगठनों द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
18 जनवरी को भोपाल में विशाल जनसभा, हरदा से हजारों पदाधिकारी होंगे शामिल…
अजाक्स संघ द्वारा 18/01/2026 को भोपाल में आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में विशाल जनसभा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें आरक्षण, पदोन्नति, लंबित विधिक प्रकरण एवं एक लाख बैकलॉग पदों जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में अजाक्स जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, कार्यकारी अध्यक्ष देवीदयाल सिंगौरे सहित एससी–एसटी एवं सामाजिक संगठनों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अजाक्स की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, कार्यकारी अध्यक्ष देवीदयाल सिंगौरे, पूनम घाटे, तुकाराम चौरे, कमलेश सेजकर, कैलाश बिलारे, अनुसूचित जाति /जनजाति युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे, महेंद्र काशिव मेहरा भीम आर्मी संभागीय संयोजक सहित बड़ी संख्या में अजाक्स एवं एससी–एसटी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



