25.7 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

जहां न्याय होगा, वहां आवाज उठेगी” एससी/एसटी समाज ने मजबूत संकल्प के साथ बाबा साहब अंबेडकर को किया याद….

Must read

अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014

“शासन-प्रशासन पर भेदभाव” का आरोप,सड़कों पर उतरने की अब करेंगे तैयारी… अंबेडकर को याद करते हुए निकाली भव्य रैली

 

 हरदा — अजाक्स कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम बड़े हर्ष एवं श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

अतिथियों ने साझा किए विचार एवं संघर्षों की विरासत

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन, उनके संघर्ष, त्याग और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। वक्ताओं ने शिक्षा, रोजगार, एवं सरकारी योजनाओं का लाभ एससी—एसटी समाज को अधिक से अधिक मिले, इस पर विशेष जोर दिया।

ग्रामीणों की भारी उपस्थिति, गांवों से जत्थे पहुंचे

हरदा जिले के विभिन्न गांवों से महिला, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली से शामिल हुए। ग्रामीणों के उत्साह ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

शाम को रैली, स्वागत एवं समापन

शाम 4 बजे शहर के मुख्य चौक-चौराहों से रैली निकाली गई। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा जगह-जगह रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली का समापन अंबेडकर चौक पर किया गया।

नेताओं के वक्तव्य — संविधान और आरक्षण बचाने की अपील

सामाजिक कार्यकर्ता सुखराम बामने ने संविधान एवं आरक्षण की रक्षा का आह्वान किया।

SC-ST युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवार ने कहा कि जहां भी समाज पर अत्याचार होगा, वहां हम आवाज बुलंद करेंगे।

भीम आर्मी के नेता महेंद्र काशिव मेहरा ने शासन-प्रशासन पर योजनाओं को समाज तक न पहुंचाने का आरोप लगाते हुए जल्द सड़क पर उतरने की चेतावनी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम में अजाक्स जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, आर.सी. लोगरे, करण हीरे, प्रभुदयाल उमरिया, रघुवीर डोयरे, गोलू भवरे, रामानंद सोनिया, आनंद काशिव, जयकुमार उइके, सत्यनारायण सुचार, देवीसिंह परते, नरेंद्र काशिव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article