अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
खिरकिया में भव्य स्वागत—समाज में खुशी की लहर…
हरदा :- मध्य प्रदेश मुस्लिम पिंडारा सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने सामाजिक सेवा और नेतृत्व क्षमता को सम्मान देते हुए खिरकिया निवासी नियाज़ सेठ को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद की अनुशंसा पर की गई इस घोषणा के बाद समाजजनों में उत्साह की लहर दौड़ गई। नियुक्ति के पश्चात खिरकिया में शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी, वरिष्ठजन और युवा शामिल हुए।
नियाज़ सेठ लंबे समय से समाज उत्थान, शिक्षा, सहयोग और सेवाभाव के लिए पहचाने जाते रहे हैं। जरूरतमंदों की मदद, सामाजिक एकता और जागरूकता के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य साबिर खान (आलू प्याज वाले, हरदा) ने बताया कि समाज से जुड़े अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश संयोजक शकील खान (मुन्ना भाई, खिरकिया), जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम खान, जिला उपाध्यक्ष इसराइल खान, जिला सचिव अली मोहम्मद, जिला कोषाध्यक्ष शब्बीर खान सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि सम्मिलित थे। इसके अलावा जावेद खान, सिद्दीक खान, सत्तार सरपंच, सलमान खान, अज्जू खान, इमरान खान, शाहिद खान, असलम खान, समीद खान, शहाबुद्दीन खान आदि ने भी बढ़-चढ़कर उत्साह व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नियाज़ सेठ का पुष्पहार और शॉल भेंटकर सम्मान हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “प्रदेश उपाध्यक्ष का पद मेरे लिए सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पूरी ईमानदारी से समाज की प्रगति, शिक्षा और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता रहूंगा।”
समारोह देर शाम तक सौहार्द, सम्मान और उत्साह के माहौल में आयोजित हुआ।


