अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
Harda :- थाना सिराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नहाली कला के पास स्यानी नदी के गऊ घाट पर अवैध रूप से हो रहे बजरी उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए एक टारा ट्रैक्टर और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। मौके से मिले वाहनों के माध्यम से बजरी का अवैध उत्खनन एवं चोरी किया जाना पाया गया। पुलिस ने आरोपीगण विष्णु सोलंकी, सुमित राजपूत, हिमांशु पाटिल, नितिन सोलंकी एवं विष्णु सोलंकी के ड्राइवर के खिलाफ अपराध क्रमांक 317/25 दर्ज किया है। उन पर धारा 303(2) बीएनएस तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
थाना प्रभारी बोले—ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
थाना प्रभारी सीताराम पटेल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन में इस्तेमाल हो रहे वाहनों को जब्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तथा अवैध खनन करने वालों पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा है।

सीताराम पटेल (थाना प्रभारी ) सिराली, हरदा



