अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
भीम आर्मी ने कहा — गरीब किसानों को परोसा जा रहा अस्वच्छ भोजन, आंदोलन की चेतावनी…
हरदा। जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मंडी परिसर में सब्जी के ऊपर से सीधे आलू डालकर खाना परोसते हुए दिखाया गया है। यह दृश्य देखने के बाद किसान समुदाय में भारी नाराजगी है।
—
गरीब किसानों के साथ अन्याय — भीम आर्मी ने उठाई आवाज
भीम आर्मी के नर्मदापुरम संभाग संयोजक महेंद्र काशिव मेहरा ने मुख्यमंत्री, जनसंपर्क विभाग और हरदा जिला प्रशासन से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि “गरीब किसानों को इस प्रकार का खाना परोसना शर्मनाक है। इंसान को इंसान समझना चाहिए।”
महेंद्र मेहरा ने चेतावनी दी कि यदि मंडी में भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ, तो वे स्वयं मंडी परिसर में आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ भोजन का नहीं, बल्कि किसानों के सम्मान और आत्मसम्मान का है।

—
प्रशासनिक कार्रवाई संभव — जांच में दोषी पाए जाने पर ठेकेदार पर गिरेगी गाज…
मंडी में भोजन की व्यवस्था यदि ठेके पर दी गई है, तो जिला प्रशासन खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और एफएसएसएआई (FSSAI) के मानकों के तहत जांच करा सकता है।
भोजन असुरक्षित या मानकों से विपरीत पाए जाने पर ठेकेदार या संबंधित संस्था पर आर्थिक दंड, अनुबंध निरस्तीकरण या मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 269 (लापरवाही से जीवन संकट में डालना) और धारा 273 (हानिकारक खाद्य सामग्री परोसना) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।


