अखिलेश बिल्लौरे मो :- 9425638014
हरदा। जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मचा बवाल अब शांत होता दिखाई दे रहा है। मंडी सचिव ने स्वयं मौके पर पहुंचकर भोजन का निरीक्षण किया और किसानों के साथ बैठकर भोजन किया।

मंडी सचिव ने कहा कि — “हरदा मंडी में संचालित कैंटीन पिछले लगभग 20 वर्षों से चल रही है। यहां मात्र ₹5 में किसानों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। आज तक किसी किसान या व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वायरल वीडियो की जांच के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है, परंतु प्रारंभिक जांच में भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई है।”


मंडी सचिव हरनारायण भिलाला के द्वारा किसानों के साथ एवं स्वयं ने भोजन किया।…
उन्होंने आगे बताया कि मंडी प्रशासन सदैव किसान हित में कार्य कर रहा है। “हमारे लिए किसान सर्वोपरि हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी हमने किसानों से प्रत्यक्ष रूप से पूछा — सभी ने भोजन को गुणवत्तापूर्ण बताया। फिर भी यदि किसी को कोई समस्या लगती है, तो हम तत्परता से सुधार के लिए तैयार हैं,” मंडी सचिव ने कहा।

महेंद्र काशिव मेहरा (भीम आर्मी) एवं समाजसेवी द्वारा दिया गया शिकायती पत्र…
वहीं, भीम आर्मी के संभाग संयोजक महेंद्र काशिव मेहरा (समाजसेवी) ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की थी, उनका कहना है कि गरीब किसानों को अस्वच्छ भोजन देना अस्वीकार्य है। प्रशासन ने मामले की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार पर एफएसएसएआई मानकों के उल्लंघन व आईपीसी की धारा 269 और 273 के तहत कार्रवाई संभव है।


हर नारायण भिलाला मंडी सचिव के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन…
कुल मिलाकर, हरदा मंडी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को मिलने वाला भोजन स्वच्छ, सस्ता और पौष्टिक है — और किसान हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


