टिमरनी में निकली विशाल विरोध रैली, उठी एक ही मांग – बघेल पर हो कठोर कार्रवाई
भगवान अग्रसेन महाराज के सम्मान में एकजुट हुआ समाज, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन…
अखिलेश बिल्लोरे मो :- 9425638014
हरदा / टिमरनी :- छत्तीसगढ़ राज्य के क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा अग्र शिरोमणि भगवान अग्रसेन महाराज जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी से अग्रवाल समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इस टिप्पणी की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है। इसी क्रम में हरदा जिले के टिमरनी नगर में तहसील अग्रवाल समाज संगठन द्वारा विरोध स्वरूप एक विशाल रैली निकाली गई।

विरोध रैली की शुरुआत स्थानीय गांधी चौक से की गई, जहां समाज के सैकड़ों सदस्य एकत्रित हुए। रैली में समाजजन ने भगवान अग्रसेन महाराज के जयकारों और नारेबाजी के साथ अपनी भावनाओं को प्रकट किया। बाइक रैली सूर्या टावर, बस स्टेशन होते हुए तहसील परिसर पहुंची, जहां समाजजनों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अमित बघेल के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न करे।

इस विरोध रैली में अग्रवाल समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली का नेतृत्व अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने किया, जबकि मनमोहन सिंहल, राजेंद्र अग्रवाल, महेशचंद्र गर्ग, मुकेश गर्ग, डॉ. विकास अग्रवाल, आशीष गर्ग, अंकित सिंहल, अंकुर अग्रवाल, लवकुश अग्रवाल, दीपेश गर्ग, आशुतोष सिंहल, अमित गर्ग, संदीप अग्रवाल, विकेश गोयल, अंकुश अग्रवाल, समर्थ सिंहल, अश्विनी सिंहल, हिमांशु बंसल और अर्पित गर्ग सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

अग्रवाल समाज ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। समाज ने कहा — “भगवान अग्रसेन हमारे आराध्य हैं, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


