20.6 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने छात्रों को दी सफलता के मंत्र – “संघर्ष ही सफलता की कुंजी”

Must read

हरदा में स्थापना दिवस पर छात्रावास दिवस का भव्य आयोजन…

विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने छात्रों को दी सफलता के मंत्र – “संघर्ष ही सफलता की कुंजी”

 

अखिलेश बिल्लोरे मो :- 9425638014

हरदा :- जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास हरदा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को छात्रावास दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने तथा पालक अधीक्षक समिति के अध्यक्ष दयाल दिलारे सहित अन्य पालक गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विधायक डॉ. दोगने ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष और मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन 8 से 10 घंटे नियमित अध्ययन करने, उत्तम विचार और उत्तम संगति अपनाने की प्रेरणा दी। साथ ही, उन्होंने हर छात्र को अपनी रुचि के अनुसार खेल, कला, या शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. दोगने ने छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

 

इस अवसर पर छात्रावास में आयोजित खेलकूद, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद और रंगोली प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक डॉ. दोगने के करकमलों द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम के समापन पर अधीक्षक जी. डी. दूधे ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और सहभोज का आयोजन किया गया। पूरा आयोजन उत्साह, उमंग और अनुशासन का प्रतीक बनकर विद्यार्थियों के मन में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार कर गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article