अखिलेश बिल्लोरे/हरदा
मो :- 9425638014
नहरों की गुणवत्तापूर्ण ग्रेडिंग कर मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करें – कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश
रबी सीजन की सिंचाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने किया नहरों का औचक निरीक्षण
किसानों से ली जमीनी जानकारी, सिंचाई व्यवस्था सुधार के दिए सुझाव
हरदा :- रबी फसल की तैयारी को देखते हुए कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर नहरों की सफाई और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पलासनेर, मसनगांव, भिरंगी और नादंवा ग्रामों का भ्रमण कर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नहरों की गुणवत्तापूर्ण ग्रेडिंग की जाए और सभी छोटी-बड़ी मरम्मत कार्यवाही समय-सीमा में पूरी की जाए, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि तवा जलाशय से जलापूर्ति की योजना के तहत पानी की उपलब्धता अंतिम छोर तक सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्थिति में टेल एंड के किसानों को सिंचाई से वंचित नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहरों की सफाई, मरम्मत और जल प्रवाह की निगरानी सतत रूप से की जाए, जिससे जल की बर्बादी रोकी जा सके और फसलों को पर्याप्त सिंचाई मिल सके।

दौरे के दौरान कलेक्टर जैन ने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना। किसानों ने नहरों में जल प्रवाह, वितरण और मरम्मत की स्थिति पर अपने अनुभव साझा किए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के सुझावों को प्राथमिकता से लागू कर सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान एस
डीएम हरदा अशोक डेहरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्रीमती
सोनम वाजपेयी, सहायक यंत्री मौसम पोर्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि रबी सीजन की शुरुआत से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके और जिले की कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो।

सोनम वाजपेयी, सहायक यंत्री मौसम पोर्ते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि रबी सीजन की शुरुआत से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके और जिले की कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो।
