अखिलेश बिल्लोरे
मो :- 9425638014
हरदा जिले के हंडिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बागरोल में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्युत विभाग के पावर हाउस में करीब 10 से 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। कर्मचारी रोज की तरह कार्य में व्यस्त थे तभी अचानक उन्होंने मोटे और लंबे अजगर को दीवार के पास सरकते देखा। कर्मचारियों ने तत्काल वन विभाग और सर्पमित्र दिनेश चंदेल को सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा।
करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद अजगर को पावर हाउस परिसर से बाहर निकालकर वन विभाग की टीम के साथ सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों और कर्मचारियों ने सर्पमित्र दिनेश चंदेल के इस साहसिक कार्य की सराहना की। बताया जा रहा है कि यह अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और संभवतः आसपास के खेतों या नालों से पावर हाउस परिसर में भटककर पहुंच गया था।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे वन्य जीव दिखाई देने पर घबराएं नहीं, तुरंत विभाग या सर्पमित्रों को सूचना दें।


