25.7 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने विद्यार्थियों को दिया प्रोत्साहन – कहा, कोडिंग से खुलेगा नए अवसरों का द्वार…

Must read

अखिलेश बिल्लोरे/हरदा मो:-9425638014

शासकीय विद्यालयों के छात्रों के लिए प्रारम्भ हुआ “मिशन कोड शक्ति-हरदा”

2500 से अधिक विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, तकनीकी शिक्षा की दिशा में हरदा बना उदाहरण…

हरदा :- आज के डिजिटल युग में तकनीकी ज्ञान और कोडिंग स्किल्स छात्रों के भविष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन हरदा द्वारा ‘‘कोड योगी’’ फाउण्डेशन के सहयोग से ‘‘मिशन कोड शक्ति-हरदा’’ की शुरुआत की गई है। इस अभिनव अभियान का उद्देश्य शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को कोडिंग और तकनीकी शिक्षा से जोड़ना है, ताकि वे आधुनिक युग की मांगों के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें।

उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कोडिंग के विभिन्न चरण पूर्ण करने वाले 17 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, जिला परियोजना समन्वयक बलवन्त पटेल, प्राचार्य एस.के. यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “कोडिंग आज की दुनिया की भाषा है, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। व्यवस्थित रूप से कोडिंग सीखने से आप अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।” उन्होंने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह निशुल्क है और इसे सरल भाषा में तैयार किया गया है, ताकि किसी भी छात्र को कठिनाई न हो। इसमें छोटे-छोटे वीडियो, सरल अभ्यास और प्रैक्टिकल असाइनमेंट शामिल हैं, जिससे विद्यार्थी आसानी से सीख सकें।

 

जिला परियोजना समन्वयक बलवन्त पटेल ने जानकारी दी कि मिशन कोड शक्ति अभियान के अंतर्गत 2500 से अधिक विद्यार्थियों ने अब तक पंजीयन कराया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी वेबसाइट डिजाइनिंग, वेब बेसिक्स, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसी तकनीकों को सीख रहे हैं। इनमें से जिले के 17 छात्रों ने अल्प समय में कोडिंग लर्निंग के कई चरण पूरे कर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।

कलेक्टर ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि “मिशन कोड शक्ति” हरदा जिले के विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चों के बीच की तकनीकी दूरी को मिटाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगी, बल्कि उनके करियर के नए द्वार भी खोलेगी।

 

“मिशन कोड शक्ति-हरदा” अब जिले में तकनीकी शिक्षा का नया अध्याय बनकर उभर रहा है, जो हर छात्र को डिजिटल भारत के निर्माण में सहभागी बनाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article