25.7 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

हरदा पुलिस लाईन में गूंजा देशभक्ति का स्वर — शहीदों के अमर बलिदान को किया नमन…

Must read

अखिलेश बिल्लौरे (9425638014)

हरदा। अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतीक पुलिस बल के शहीदों की याद में सोमवार को हरदा पुलिस लाईन में शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया, जब कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री शशांक, एवं माननीय न्यायाधीशगणों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों के सम्मान में आयोजित गार्ड ऑफ ऑनर और परेड से हुआ। रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी गुर्जर के निर्देशन में पुलिस बल ने बंदूकें झुकाकर शहीदों को सलामी दी। पूरे परिसर में “शहीद अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारे गूंज उठे। संचालन एसआई प्रियंका पाठक ने किया।

इस अवसर पर कलेक्टर और एसपी ने शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस बल के 10 वीर जवानों ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उसी अदम्य शौर्य की याद में हर वर्ष यह दिवस पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष देशभर में 191 पुलिसकर्मी कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए, जिनमें मध्यप्रदेश के 11 वीर सपूत शामिल हैं। कार्यक्रम में शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे, जिनमें शहीद इलाबसिंह पटेल के बड़े भाई गुमर सिंह पटेल और शहीद दीपसिंह चौहान के भाई अनारसिंह चौहान शामिल थे।

 

कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। श्रद्धा और सम्मान से ओतप्रोत यह आयोजन शहीदों के प्रति कृतज्ञता और पुलिस बल की अमर वीरता का प्रतीक बन गया।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article