25.7 C
Harda
Thursday, January 15, 2026

धनतेरस पर ज्वैलरी बाजार में रौनक, मंगल ज्वेलर्स की लेज़र सोल्डिंग तकनीक बनी आकर्षण का केंद्र…

Must read

अखिलेश बिल्लोरे (9425638014)

 

हरदा। धनतेरस से पहले ही इस बार ज्वैलरी बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह नजर आया। शहर के प्रमुख ज्वैलरी शोरूम मंगल ज्वैलर्स पर ग्राहकों की भीड़ दिवाली से पहले ही उमड़ पड़ी। इस वर्ष ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा मांग सोने की अंगूठियों, पायल और बिछियों की रही। वहीं महिलाओं ने 5 से 10 ग्राम के हल्के वजन वाले सोने के हारों को सबसे ज्यादा पसंद किया।

 

शोरूम संचालक सूर्यांश मंगल ने बताया कि उनकी दुकान पर लेज़र सोल्डिंग मशीन से ज्वैलरी जोड़ने का काम किया जाता है, जिससे आभूषण न तो काले पड़ते हैं और न ही उनकी चमक कम होती है। यह आधुनिक तकनीक ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इससे आभूषणों की मजबूती और फिनिशिंग दोनों बनी रहती है। उन्होंने कहा, “ग्राहकों की संतुष्टि, विश्वास और शुद्धता ही हमारी पहचान है, यही कारण है कि हर वर्ष हमारे यहां धनतेरस और दीपावली पर हजारों ग्राहक खरीदारी करने आते हैं।”

 

इस वर्ष सोने का भाव 24 कैरेट का ₹1.31 लाख प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट का ₹1.17 लाख और 20 कैरेट का ₹1.07 लाख प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी का भाव ₹1.64 लाख प्रति किलो तक पहुंच गया। भाव बढ़ने के बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ और लोगों ने शुभ मुहूर्त पर जमकर खरीदारी की।

फ़ोटो :- लेजर सोल्डिंग मशीन…

सूर्यांश मंगल ज्वैलर्स में इस बार नई डिजाइन की वैरायटी और हल्के वजन की फैंसी ज्वैलरी को लेकर ग्राहकों में खास आकर्षण रहा। संचालक ने बताया कि गले का हार, सोने की चेन, लॉकेट सेट और कंगन के साथ-साथ चांदी की पायल और बिछिया की भी रिकॉर्ड बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि धनतेरस पर खरीदारी केवल आभूषणों की नहीं, बल्कि विश्वास और शुभता की परंपरा का प्रतीक है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article