अखिलेश बिल्लोरे, हरदा
हरदा की आदर्श कृषि उपज मंडी में इन दिनों मक्का व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंडी में लगभग 20 से 25 व्यापारियों का करीब 10,000 क्विंटल मक्का का माल खराब हो गया, जिससे लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि मंडी में पर्याप्त भंडारण और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें यह नुकसान उठाना पड़ा। कई दिनों से लगातार मौसम खराब रहने और उचित व्यवस्था के अभाव में मक्का की फसल नमी के कारण खराब हो गई। व्यापारी अशोक कुमार और विनोद कुमार राठौर ने बताया कि यह नुकसान न केवल व्यापारियों बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से किसानों को भी प्रभावित करेगा, क्योंकि इससे खरीदी दरों पर असर पड़ेगा।
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी परिसर में भंडारण की समुचित व्यवस्था, शेड और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने। साथ ही उन्होंने शासन से राहत राशि या सहायता देने की अपील की है, जिससे प्रभावित व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके।

अशोक राठौर (मंडी व्यापारी)
व्यापारियों ने किसानों से भी अपील की है कि वे अपनी मक्का की फसल को अच्छी तरह सुखाकर ही मंडी में लाएं, ताकि उन्हें उचित भाव मिल सके और फसल खराब होने से बची रहे। मंडी की अव्यवस्थाओं को देखते हुए अब व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन शीघ्र ठोस कदम उठाएगा।


