गाय माता की रक्षा को सड़क पर उतरे कंप्यूटर बाबा, सरकार पर जमकर बरसे…
चेतावनी – जल्द कदम न उठाए तो आंदोलन होगा तेज..
अखिलेश बिल्लोरे, हरदा
हरदा। प्रदेश में गाय माता की बदहाली और गौशालाओं की अव्यवस्था को लेकर अब संत समाज की आवाज़ बुलंद हो रही है। पूर्व राज्य मंत्री और संत समाज की सक्रिय आवाज़ कंप्यूटर बाबा शुक्रवार को हरदा जिले के घंटाघर क्षेत्र में अचानक सड़क पर उतर आए। हाथों में दान पत्र लेकर उन्होंने दुकान–दुकान जाकर सहयोग मांगा और लोगों से अपील की कि गाय माता की रक्षा में सबको आगे आना होगा।
कंप्यूटर बाबा ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने गौमाता के नाम पर वोट मांगे, वही आज उनकी उपेक्षा कर रहे हैं। सड़कों पर भूखी–प्यासी घूमती गायें, आए दिन हादसों में उनकी मौत और गौशालाओं की बदहाल व्यवस्था प्रदेश सरकार की असफलता को उजागर करती है।
उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज प्रदेश में गायों की हालत कुत्तों से भी बदतर हो गई है। कुत्ते तो सड़कों से उठकर घरों और बिस्तरों तक पहुंच गए हैं, लेकिन गाय माता को लोग अपने आंगन से निकालकर सड़कों पर छोड़ चुके हैं।
बाबा ने साफ चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह मुहिम बड़े आंदोलन का रूप लेगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि राजनीति से ऊपर उठकर सीधे सहयोग करें और इस पुनीत कार्य में योगदान दें।
घंटाघर क्षेत्र में बाबा का यह अंदाज़ लोगों को खूब आकर्षित करता दिखा और बड़ी संख्या में लोग इस मुहिम से जुड़े। अब सवाल यह है कि क्या सरकार सचमुच गाय माता की रक्षा के लिए गंभीर कदम उठाएगी, या यह मुद्दा सिर्फ चुनावी नारेबाज़ी तक सीमित रहेगा।



