ग्राम पंचायत आमसागर में ग्राम सभा का आयोजन, विकास की योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा…
अखिलेश बिल्लोरे, हरदा
हरदा :- ग्राम पंचायत आमसागर में आज ग्राम पंचायत भवन में “आदि कर्म योगी अभियान” के तहत एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामकुबाई जय सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में पंचायत सचिव कैलाश बिलारे, सहायक सचिव दीपक घोसिया, वन विभाग के डिप्टी रेंजर रिंकू मिश्रा, बिट गार्ड सोलंकी, एनजीओ प्रतिनिधि त्रिलोक हीरे, शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, योगिता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभा की शुरुआत में सचिव बिलारे द्वारा शासन से प्राप्त एजेंडा ग्रामवासियों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। इसमें गांव की मौजूदा स्थिति, आगामी गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। सामाजिक एवं संसाधन मानचित्रण, ग्राम विकास की आवश्यकता, ग्राम विजन 2030, ग्राम विकास कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन, आदि सेवा केंद्र तथा शिकायत निवारण पंजी जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई।
ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक अपने सुझाव प्रस्तुत किए। विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात सामने आई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में ग्राम पंचायत आमसागर को आत्मनिर्भर और आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
यह ग्राम सभा सिर्फ एक बैठक न होकर ग्रामीण विकास की दिशा में मजबूत कदम साबित हुई, जहां जनता और प्रशासन ने मिलकर “ग्राम विजन 2030” को साकार करने का संकल्प लिया।


